आमतौर पर किसी भी पौधे को उगाने के लिए मिट्टी और पानी बेहद जरूरी होता है, क्योंकि इन दोनों के माध्यम से ही पौधे को आवश्यकता के अनुसार पोषक तत्वों की पूर्ति होती है, लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी होते है, जिन्हें सिर्फ पानी में ही उगाया जा सकता है। आज के समय में लोगों के पास न तो घर में गार्डन (Garden) बनाने की जगह है और न ही पेड़-पौधों की देखभाल करने का टाइम, हालांकि बहुत से लोग अपने घर पर सुंदर-सुंदर पौधे लगाने की इच्छा रखते हैं, लेकिन वह घर के अंदर मिट्टी लाने और उससे होने वाली गंदगी की वजह से पौधे लगाने से कतराते हैं और अपने इस शौक से पीछे हट जाते हैं। यदि आप भी गंदगी न पसंद करने वाले इन्हीं व्यक्तियों में से एक हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बतायेंगे, जिन्हें आप बिना मिट्टी के सिर्फ पानी में भी कुछ पोषक तत्वों के साथ उगा सकते हैं। यह पौधे कम धूप मिलने पर भी अच्छी ग्रोथ करते हैं, आप कुछ समयांतराल से इनका पानी बदलकर जार या बोतल में आसानी से उगा सकते हैं। आइये जानते हैं- घर पर पानी के जार में उगने वाले या लगाए जाने वाले इनडोर पौधे।
पानी में उगने वाले पौधे (Plants that grow in Water)
सबसे लोक्रपिय पानी में लगाने वाले पौधो में सबसे पहले मनी प्लांट का नाम आता है। लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे पौधे मौजूद है, जिन्हे आप साफ़ पानी में किसी भी बोतल के अंदर अपने घर के अंदर ऊगा सकते है।
लकी बम्बू (Lucky Bamboo)
यह पूरी तरह से पानी में उगाया जा सकता है और यह एक बेहतरीन टेबलटॉप प्लांट है। लकी बैम्बू एक ऐसा पौधा है जिसे आप बगैर मिट्टी के पानी के जार में लगा सकते हैं। यह पानी में उगाया जाने वाला बेहद खूबसूरत पौधा है, जिसे बढ़ने के लिए किसी ख़ास उर्वरक की जरूरत नहीं होती। इसके अलावा लकी बैम्बू को ज्यादा प्रकाश और देखभाल की जरूरत नहीं होती। बस इस पौधे को स्वस्थ रखने के लिए आपको समय -समय पर इसके पानी को बदलना और पत्तियों को हटाना पड़ता है।
स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)
इस पौधे को पानी में बड़ी आसानी से उगा सकते हैं। स्पाइडर प्लांट (Spider Plant) ऐसा आकर्षक पौधा है जो मिट्टी में भी उगाया जा सकता है। इसके अलावा यह कई जहरीली गैसों को भी वातावरण से दूर कर हवा को साफ करता है। स्पाइडर प्लांट को पानी में लगाते समय आपको इस बात का अच्छी तरह से ध्यान रखना होगा कि भले ही यह पौधा पानी में उगाया जा सकता है लेकिन अगर इसकी पत्तियां पानी में डूब जाती है तो वे सूख जाती है। इसलिए ध्यान रहे कि जब भी आप इस पौधे को पानी में लगाएं, तो सिर्फ पौधे की जड़ों को ही पानी में डूबने दें।
ड्रेसीना (Dracaena)
ड्रेसीना एक ऐसा पौधा जिसे पानी में आसानी से उगाया जा सकता है। आपको बता दें कि यह पौधा दिखने में बेहद खूबसूरत होता है और इसके पत्ते हरे और पीले रंग के होते हैं। ड्रेसीना प्लांट की सुंदर पत्तियां बेहद आकर्षक होती है जिसकी वजह से हर कोई इसे अपने घर में लगाना पसंद करता है। अगर आप ड्रेसीना के पौधे को लगाने जा रहें हैं तो बता दें कि यह एक इंडोर प्लांट है इसलिए इसे आपको बहुत ज्यादा धूप में नहीं रखना चाहिए।
चायनीज़ एवरग्रीन्स (Chinese Evergreens)
चायनीज़ एवरग्रीन्स एक ऐसा पौधा है जो दिखने में बेहद आकर्षक लगता है। आपको बता दें कि चायनीज़ एवरग्रीन्स को घर पर पानी में उगान बेहद आसान है। चायनीज़ एवरग्रीन्स को डंब केन (Dumb Canes) के रूप में भी जाना जाता है, जिसकी सबसे खास बात यह होती है, यह आपके आसपास के वातावरण को साफ़ करती है और इसे कम प्रकाश में भी आसानी से उगाया जा सकता है। इसके साथ ही चायनीज़ एवरग्रीन्स को कम देखरेख की आवश्यकता होती है। इसलिए आप अगर पानी में उगने वाले किसी आकर्षक पौधे को अपने घर में लगाना चाहते हैं, तो चायनीज़ एवरग्रीन्स पर विचार कर सकते हैं।
पीस लिली (Peace Lily)
पीस लिली के पौधे का इस्तेमाल हवा को शुद्ध करने के लिए किया जाता है। इसे भी आसानी से घर में लगाया जा सकता है। साथ ही इस पौधे को अधिक छटाई की जरूरत भी नहीं पड़ती है।यह हर मौसम में उगने वाला एक सदाबहार पौधा हैं। इसे घर पर रखने पर इस बात का ध्यान रखना होगा की इस पौधे पर धूप बिल्कुल सीधी नहीं पड़नी चाहिए। बस यह सुनिश्चित करें कि आप हर 4 से 6 दिनों में एक बार पानी बदल दे और पौधे को पर्याप्त अप्रत्यक्ष प्रकाश देते रहे।
स्नेक प्लांट (Snake Plant)
स्नेक प्लांट दिखने में बेहद आकर्षक होता है। इस पौधे की सबसे अच्छी बात यह होती है कि यह रात के समय ऑक्सीजन भी छोड़ता है। यह तलवार जैसे पत्ते वाले बहुमुखी पौधा है, जो की पानी के बगीचों में शामिल किया जा सकता है। आप इस कम रखरखाव वाले पौधे को पानी के जार में घर के अंदर उगा सकते हैं।
एरोहेड/सिंगोनियम प्लांट (Arrowhead/Singonium Plant)
तीर के समान पत्तों वाला यह पौधा घर की खूबसूरती को चार-चांद लगाने का काम करता है। ये बहुत आकर्षक दिखते है और संभालना बहुत आसान होता है। ये मिट्टी और पानी दोनों मे आसानी से किसी भी परिस्थिति मे बढ़ सकते है।
पेपर व्हाइट (Paperwhite)
ये पौधे मिट्टी और पानी दोनों मे बढ़ सकते है लेकिन इन्हे पानी मे लगाना बेहतर माना जाता इन्हे खिड़की के पास चमकदार रोशनी मे रखना चाहिए। इन्हे उगाने के लिए अक्टूबर और जनवरी का महीना सबसे अच्छा माना जाता है।इनके फुलो मे एक विशेष खुशबू होती है जो कि प्राकृतिक रुम फ्रेशनर का काम करती है।
पानी में उगने वाले पौधों की देखभाल के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स (Some great tips for taking care of Plants growing in Water)
पानी में पौधों को उगाना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा पानी में लगाया गया पौधा अच्छे से पनप सके और तेजी से बढ़ सके, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जो नीचे बताई गई हैं।
- जार या बर्तन को साफ रखें।
- जार को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां हवा का वेंटिलेशन सिस्टम काफी अच्छा हो।
- जलीय पौधों की पत्तियों को हमेशा साफ करना सुनिश्चित करें।
- आपको पानी में उगने वाले पौधे की ऐसी कटिंग को चुनना है, जिसमें 2 से 3 नोड हों साथ ही कलम या कटिंग में 3 से 5 पत्ती भी होना चाहिए।
- कटिंग की पत्तियां पानी में नहीं डूबना चाहिए, अन्यथा आपके पौधे खराब हो सकते हैं।
- अपने जार में नल के पानी का उपयोग करना ठीक है, लेकिन यदि पानी अत्यधिक क्लोरीनयुक्त है, तो बर्तन में पानी डालने से पहले रसायनों को एक या दो दिन के लिए वाष्पित होने दें।
- सप्ताह में कम से कम एक बार पानी बदलें। कुछ पौधे हर 2-3 दिन में पानी बदलते रहें।
- अगर आप बारिश का पानी इकट्ठा करके इनमें देंगे तो यह पौधों के लिए टॉनिक का काम करेगा।
- इन पौधों पर ऊपर से पानी स्प्रे करते रहें ताकि इन पर कोई धूल-मिट्टी न जमें।
- अपने पानी के पौधों को रखने के लिए ग्लास कंटेनर सबसे अच्छे विकल्प हैं।
- पौधे के लिए हमेशा कमरे के तापमान के पानी का उपयोग करें।
- जब भी आवश्यकता हो पौधे को साफ चाकू से ट्रिम करें।
- सूखे पत्तों या शाखाओं को हमेशा हटा दें।
- सीधी धूप पौधों तक नहीं पहुंचनी चाहिए। कुछ पौधों की आवश्यकता हो सकती है।
पढ़ने के लिए धन्यवाद!
रीना जैन
Leave a Reply